वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Father Dance Video : बेटा हो या बेटी, बच्चे का जन्म किसी भी परिवार के लिए खुशियों का सबसे बड़ा मौका होता है। समय के साथ समाज की सोच में भी बदलाव आया है और अब बेटी के जन्म को भी उतने ही गर्व और उत्सव के साथ मनाया जाने लगा है।
इसी सोच को दर्शाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी नवजात बेटी के जन्म की खुशी में डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है और इसे देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है।
Hands down, winner 🙏🏻❤️ https://t.co/24M9fEfbyN — Yami Gautam Dhar (@yamigautam) December 17, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के वार्ड से जब महिला अपनी नवजात बच्ची को लेकर बाहर आती है, तो पहले से ही खुशी का माहौल बना होता है। तभी बच्ची के पिता फिल्म धुरंधर के लोकप्रिय गाने FA9LA पर शानदार डांस करते हुए नजर आते हैं।
वह अक्षय खन्ना के स्टेप्स को कॉपी करते हैं और पूरे जोश के साथ बेटी का स्वागत करते हैं। कुछ ही सेकंड बाद वह अपनी बेटी को गोद में ले लेते हैं और भावुक होकर खुद को संभालते हुए दिखाई देते हैं। करीब 19 सेकंड का यह वीडियो बेहद सादा होते हुए भी लोगों के दिलों को छू गया है।
ये खबर भी पढ़ें : जिम कॉर्बेट में बाल-बाल बचा बाघ, नदी किनारे मगरमच्छ ने किया अचानक हमला; वीडियो वायरल
इस वीडियो को X (पूर्व ट्विटर) पर @imashishsrrk नाम के यूजर ने “विनर ऑफ द ट्रेंड” कैप्शन के साथ शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को 6.5 लाख से ज्यादा व्यूज और 17 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो पर फिल्म निर्देशक आदित्य धर की पत्नी और अभिनेत्री यामी गौतम धर ने भी रिएक्शन दिया है।
उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- “Hands down, winner” यानी निस्संदेह यही ट्रेंड का विनर है। यूजर्स भी पिता और बेटी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और इसे बेटी के जन्म की खुशी को सेलिब्रेट करने की खूबसूरत मिसाल बता रहे हैं।