वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Model Falls Video : फैशन शो में कैटवॉक को स्टाइल, कॉन्फिडेंस और ग्रेस का सबसे बड़ा मंच माना जाता है। रैंप पर चलते मॉडल्स की चाल, उनका लुक और आत्मविश्वास हर किसी का ध्यान खींचता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस चमक-दमक के पीछे छिपे खतरे को भी दिखा रहा है।
वीडियो में सब कुछ एकदम परफेक्ट नजर आता है- कैमरे ऑन हैं, लाइटें चमक रही हैं, म्यूजिक बज रहा है और ऑडियंस की नजरें रैंप पर चल रही मॉडल पर टिकी हैं। तभी अचानक ऐसा कुछ होता है कि फैशन शो का माहौल पूरी तरह बदल जाता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मॉडल पूरे आत्मविश्वास के साथ स्टेज पर कैटवॉक कर रही होती है। उसकी चाल संतुलित है और चेहरे पर प्रोफेशनल कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा होता है। वह बिना किसी हिचक के आगे बढ़ती जाती है, लेकिन चलते-चलते उसे स्टेज की सीमा का अंदाजा नहीं रहता।
अगले ही पल वह रैंप के किनारे को पार कर जाती है और सीधे नीचे गिर पड़ती है। गिरते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है और कुछ सेकंड के लिए पूरा माहौल सन्न हो जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : क्रिसमस हेयरस्टाइल हुआ वायरल: बोतल और झालर से लड़की के बाल बने क्रिसमस ट्री
मॉडल के गिरते ही ऑडियंस अपनी सीटों से खड़ी हो जाती है और हर किसी की नजर उसी जगह पर टिक जाती है। कुछ लोग हैरानी में हाथ मुंह पर रख लेते हैं तो कुछ लोग मदद के लिए आगे बढ़ने की कोशिश करते नजर आते हैं। हालांकि वीडियो यहीं खत्म हो जाता है, जिससे यह साफ नहीं हो पाता कि मॉडल को चोट लगी या नहीं।
यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को बार-बार देखकर चिंता जता रहे हैं। कई यूजर्स ने फैशन शो में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाए हैं, जबकि कुछ ने कहा कि रैंप पर चलते वक्त जरा सी चूक भी बड़ा हादसा बन सकती है। यह वीडियो एक बार फिर याद दिलाता है कि ग्लैमर के बीच सुरक्षा को नजरअंदाज करना कितना खतरनाक हो सकता है।