'सीमा हैदर' से जुड़ा छात्र का आंसर
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आई सीमा हैदर (Seema Haider) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है, जिसके पीछे की वजह कभी उनके बयान, तो कभी उनका डांस वीडियो होता है। लेकिन इस बार सीमा हैदर एक छात्र (Student) की आंसर शीट (Answer Sheet) में लिखे गए जवाब की वजह से वायरल हो रही है। दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) से जुड़े एक परीक्षा प्रश्न के मजेदार जवाब की तस्वीर जमकर वायरल (Viral) हो रही है, जिसे इंटरनेट यूजर्स (Internet Users) एक दुसरे के साथ शेयर कर काफी मजे ले रहे हैं।
Question – Bharat aur Pakistan ke bich kaun si seema hai, lambai batao?
Answer – Dono desho ke bich Seema Haider hai, uski lambai 5 ft 6 inch hai, dono desho ke bich isko lekar ladai hai. pic.twitter.com/25d5AvUlwl
— Narundar (@NarundarM) December 21, 2023
दरअसल, इंटरनेट पर राजस्थान के सरकारी स्कूल का एग्जाम पेपर जम कर वायरल हो रहा है। पॉलिटिकल साइंस के पेपर में सवाल पूछा गया की भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है और उसकी लंबाई कितनी है? परीक्षा में पूछे गए इस सवाल का जवाब ही खूब वायरल हो रहा है जिसे पढ़ कर लोग खूब मजे ले रहे हैं। 12वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान के पेपर में पूछा गया की भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है? उसकी लंबाई बताओ? हैरानी वाली बात तो यह है कि, छात्र ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा है.. दोनों देशों के बीच की सीमा.. सीमा हैदर है, जिसकी लंबाई 5 फीट 6 इंच है. दोनों देशों के बीच इसको लेकर लड़ाई है।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर पूछे गए इस सवाल के मजेदार जवाब को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। छात्र की यह आंसर शीट सोशल मीडिया पर भले ही खूब वायरल हो रही है ओर लोग इसके मजे ले रहे हैं पर छात्र इस अतरंगी जवाब पर शिक्षक द्वारा शून्य नंबर भी दिया गया है।