वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Jhula Accident Viral Video : भारत के गांव और शहरों में लगने वाले मेलों में झूले लोगों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण होते हैं, लेकिन इन झूलों की सुरक्षा व्यवस्था अक्सर सवालों के घेरे में रहती है। इसी से जुड़ा एक डरावना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो कथित तौर पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगे एक मेले का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक चलते हुए ड्रैगन या बोट झूले पर चढ़ने की कोशिश करता नजर आता है। झूला पूरी रफ्तार में होता है और युवक स्टंट के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठता है।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जैसे ही युवक झूले पर चढ़ने की कोशिश करता है, उसका सिर झूले के पास लगे लोहे के पोल से जोरदार तरीके से टकरा जाता है। यह मंजर इतना भयावह है कि वीडियो देखने वालों की रूह कांप जाती है। इस पूरी घटना को झूले में पीछे बैठे एक शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद यह फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गया।
हालांकि, वीडियो को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह सिंगरौली मेले का है, लेकिन आयोजकों ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि वीडियो पुराना है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो कब और कहां का है।
ये खबर भी पढ़ें : परिंदा बनवाने गया था, सीने पर बन गया ‘दरिंदा’: 200 रुपये का टैटू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस हादसे में सबसे राहत की बात यह रही कि युवक झूले से बाहर गिरने से बच गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही युवक का सिर पोल से टकराता है, झूले में मौजूद कुछ बच्चियां तुरंत उसे अंदर की ओर खींच लेती हैं और संभालकर बैठा देती हैं। इसी सूझबूझ से उसकी जान बच जाती है।
सोशल मीडिया पर लोग इन बच्चियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ‘एंजल’ बता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि ऐसी घटनाएं मेला आयोजकों की लापरवाही और लोगों की गैरजिम्मेदार हरकतों का नतीजा होती हैं। इस तरह के हादसों से बचने के लिए झूलों के चारों ओर पर्याप्त खाली जगह, सख्त निगरानी और सुरक्षा नियमों का पालन बेहद जरूरी है।