पाकिस्तान मॉल में लूट (सौ.सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में व्यापार करना एक बिजनेसमैन के लिए काफी महंगा पड़ा। विदेश में रहने वाले एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने करोड़ों रुपये खर्च कर के पाकिस्तान के कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक शानदार शॉपिंग मॉल का निर्माण किया। बिजनेसमैन के दिमाग में बिजनेस स्ट्रेटजी के साथ देश प्रेम का भी भाव था। वो देश को तरक्की की ओर ले जाना चाहता था। लेकिन उसकी ये स्ट्रेटजी उस पर ही भारी पड़ गई।
शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के दिन ही वहां की आवाम ने दुकानों को लूट लिया। हालात इतने खराब हो गएं कि पुलिस को वहां पर लाठीचार्ज भी करना पड़ गया। पाकिस्तान के इस हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक मॉल के उद्घाटन के दिन आवाम के लिए शानदार ऑफर्स भी दिए गए थे। जिसे प्रभावित होकर भारी संख्या में भीड़ मॉल पहुंची। लेकिन पाकिस्तान की आवाम का लालच धीरे-धीरे बढ़ता ही चला गया। उनके लिए ये ऑफर्स काफी नहीं था। उन्होंने लूट करनी शुरू कर दिया। जिसके बाद मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा बंद कर दिया। जिससे बाहर खड़ी जनता उग्र हो गई और लाठी-डंडो से हमला शुरू कर दी। लोगों ने मॉल की कांच को तोड़ दिया और अंदर जाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच सुरक्षा कर्मियों और आवाम के बीच हाथापाई शुरू हो गई। वहां मौजूद लोगों के हाथ में जो कुछ आया वो उसे लेकर वहां से चपत हो गएं।
Newly opened Dream Bazaar Mall built by a foreign businessman in #Pakistan's Karachi Gulistan-e-Johar looted & vandalised by locals during its grand opening. Mall offered special discounts for locals, which led to massive crowds storming into the venue. Police accused of acting… pic.twitter.com/3tLl6Lu7ew — Nabila Jamal (@nabilajamal_) September 1, 2024
यह भी पढ़ें- वंदे भारत स्लीपर कोच की पहली फोटो आई सामने, इन सारी सुविधाओं से लैस होंगी ट्रेन की बोगियां
मॉल में स्थिति बिगड़़ता देख मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। हालांकि पुलिस के आने पर भी कोई ज्यााद असर देखने को नहीं मिला। हालांकि पुलिस का कहना है कि मॉल प्रबंधन ने स्थिति बेकाबू होने के बाद पुलिस को सूचित किया था। जिसकी वजह से स्थिति को नियंत्रित करना थोड़ा मुश्किल हो गया, लेकिन बाद में हमें कामयाबी हासिल हुई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर दुनिया भर से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “और वे कश्मीर चाहते हैं”। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “अपने संस्थापकों को धन्यवाद करें कि अब देश आधिकारिक तौर पर भिखारियों की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी से लुटेरों की राजधानी बन गया है।”