वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Luxury Cars on Delhi Roads : दिल्ली की सड़कों पर उस वक्त हैरानी और रोमांच का माहौल बन गया, जब आम ट्रैफिक के बीच अचानक एक के बाद एक सुपरकारें नजर आने लगीं। रोजमर्रा की भागदौड़ में जहां लोग कार, बाइक और बसों की भीड़ देखने के आदी हैं, वहीं इस बार सड़कों पर कुछ अलग ही नजारा दिखाई दिया।
चमचमाती स्पोर्ट्स कारें, लो ग्राउंड क्लीयरेंस वाली सुपरकारें और लग्जरी गाड़ियों की लंबी लाइन ने दिल्ली की सड़क को किसी इंटरनेशनल कार शो जैसा बना दिया। यह पूरा दृश्य किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लग रहा था और जिसने भी देखा, वही पल भर के लिए रुक गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली की एक व्यस्त सड़क पर कई महंगी सुपरकारें एक साथ चल रही हैं। इन कारों के डिजाइन बेहद आकर्षक हैं और रंग भी काफी चटक नजर आ रहे हैं। ऑरेंज, ग्रीन, येलो और पर्पल जैसी रंगीन सुपरकारें सड़क पर चलते आम वाहनों से बिल्कुल अलग दिख रही हैं।
आसपास चल रही सामान्य गाड़ियां इन सुपरकारों के सामने फीकी पड़ती नजर आती हैं। वीडियो में कुछ लोग सड़क किनारे खड़े होकर अपने मोबाइल से इस नजारे को रिकॉर्ड करते दिखते हैं, जबकि कई वाहन चालक अपनी गाड़ी की रफ्तार धीमी कर इन कारों को निहारते नजर आते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मोबाइल पर रील देखते हुए ट्रक ड्राइवर ने मारी कार को टक्कर, डैश कैमरा में कैद हुआ खौफनाक हादसा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने मजाक में लिखा कि दिल्ली की सड़क एक दिन के लिए दुबई बन गई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह किसी सुपरकार क्लब का काफिला लग रहा है, जो एक साथ शहर में निकला हो।
वहीं कई लोग इन कारों की कीमत को लेकर चर्चा कर रहे हैं और अंदाजा लगा रहे हैं कि एक-एक कार की कीमत करोड़ों में होगी। वीडियो को onlysupercarslover नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसने लोगों के बीच लग्जरी कारों को लेकर जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।