वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया)
Drug Awareness Viral Video : दिल्ली पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी क्रिएटिविटी के लिए खूब चर्चा में है। ट्रेंड को फॉलो करते हुए वह अक्सर जरूरी मैसेज को मजेदार और दिलचस्प तरीके से पेश करती है। इस बार उन्होंने अक्षय खन्ना की फिल्म Dhurandhar के एक वायरल सीन का इस्तेमाल करते हुए ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाला वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में ‘रहमान डकैत’ वाले उनके स्टाइलिश सीन को दिखाया गया है और उसके बाद उनकी एक पुरानी फिल्म का दृश्य जोड़ा गया है, जिसमें वे जमीन पर गिरे हुए और उठने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं। इन दोनों शॉट्स के जरिए दिल्ली पुलिस ने बताया कि ड्रग्स इंसान को बाहर से ‘कूल’ दिखने का धोखा दे सकता है, लेकिन हकीकत में वह व्यक्ति खुद को संभालने लायक भी नहीं रहता।
Drug’s high might feel real, but it’s an illusion.
Don’t trade your truth for a moment’s delusion!#akshayekhanna#Dhurandhar#trendingreels#trend#DPUpdates pic.twitter.com/WhtfwB4WCq — Delhi Police (@DelhiPolice) December 10, 2025
वीडियो का कॉन्सेप्ट दो स्थितियों को दिखाता है- पहली, जब ड्रग्स लेने वाला व्यक्ति खुद को बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट समझता है, जैसे फिल्म में अक्षय खन्ना का कैरेक्टर। दूसरी स्थिति असलियत की है, जहां ड्रग्स का असर व्यक्ति को कमजोर और लाचार बना देता है। दिल्ली पुलिस ने इस अंतर को बहुत ही मजेदार और रिलेटेबल अंदाज में दिखाया है।
खास बात यह है कि Dhurandhar फिल्म का वह 2 सेकंड का वायरल डांस और अक्षय खन्ना का स्वैग भी इस वीडियो का हिस्सा है, जिसे लोग पहले से ही काफी पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि पुलिस का यह मैसेज और भी प्रभावी हो गया।
ये खबर भी पढ़ें : बुजुर्ग की मासूमियत का वीडियो वायरल, कलेक्टर से ही बोले- मुझे कलेक्टर साहब से मिलना है
दिल्ली पुलिस का यह वीडियो पोस्ट होने के सिर्फ दो दिनों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। X पर इसे 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज और 4,500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में भी लोग क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने लिखा- “दिल्ली पुलिस की मार्केटिंग स्किल सबसे बेस्ट है”, तो एक यूजर ने मजाक में कहा- “ऑफिस में गाना सुनने का बढ़िया तरीका मिल गया!”
पुलिस ने वीडियो के साथ एक मजबूत मैसेज भी दिया- “ड्रग्स का नशा भले ही वास्तविक लगे, लेकिन यह केवल भ्रम है। अपने सच को क्षण भर के इस भ्रम के लिए मत बेचो।” यह कैंपेन न सिर्फ मजेदार है बल्कि युवाओं को जागरूक करने का एक प्रभावशाली तरीका भी बन गया है।