वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Delivery Boy Viral Video : मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में पार्टी लवर्स ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का जश्न मनाया। इसी बीच दिल्ली के रोहिणी इलाके से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स नए साल की पार्टी कर रहे होते हैं और इसी दौरान फूड डिलीवरी के लिए आए राइडर को वे अपनी पार्टी में शामिल कर लेते हैं। यह वीडियो जहां कुछ लोगों को मजेदार लग रहा है, वहीं कई यूजर्स इसे गलत और गैर-जिम्मेदाराना बता रहे हैं।
वायरल वीडियो के मुताबिक, दोस्तों के एक ग्रुप ने अपने फ्लैट पर पार्टी के लिए मैजिकपिन ऐप से खाना ऑर्डर किया था। जब डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचता है, तो लड़के उसे घर के अंदर बुला लेते हैं। इसके बाद वे उसे गोद में उठाकर डांस करने लगते हैं।
शुरुआत में डिलीवरी राइडर थोड़ा असहज और हैरान नजर आता है, लेकिन कुछ ही देर में वह भी माहौल में घुल-मिल जाता है और नए साल के जश्न में शामिल हो जाता है। हाथ में ड्रिंक लेकर वह अजनबियों के साथ डांस करता दिखाई देता है।
ये खबर भी पढ़ें : हैप्पी न्यू ईयर! गुरुग्राम साइबर हब पर 2026 का ग्रैंड वेलकम, जश्न के बाद बेकाबू भीड़ के वीडियो वायरल
इस वीडियो को Instagram पर @gurugrampulse नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया कि दिल्ली के लड़कों ने न्यू ईयर की शाम ‘दिल्ली वाला जलवा’ दिखाया। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने इसे दिल से किया गया स्वागत और इंसानियत बताया, जबकि कई लोगों ने कहा कि रील बनाने के चक्कर में एक मेहनती डिलीवरी राइडर का समय और काम खराब किया गया। कुछ यूजर्स का कहना है कि अगर उसे पार्टी में रोका गया, तो कम से कम अतिरिक्त पैसे या डबल पेमेंट दी जानी चाहिए थी। वहीं, कुछ लोगों ने इस वीडियो को स्क्रिप्टेड भी बताया है।