वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। वजह है एक वायरल वीडियो, जिसमें मेट्रो कोच के अंदर दो युवतियां आपस में जमकर लड़ती नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मेट्रो यात्रियों से खचाखच भरी हुई है और तभी अचानक दो लड़कियों के बीच कहासुनी शुरू हो जाती है।
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़कर थप्पड़ और घूंसे बरसाने लगती हैं। मेट्रो में मौजूद यात्री हैरान रह जाते हैं और कुछ लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन दोनों का गुस्सा किसी कीमत पर शांत नहीं होता।
वायरल वीडियो में लड़ाई का अंदाज किसी अखाड़े से कम नहीं लग रहा। दोनों लड़कियां एक-दूसरे को घसीटती, बाल नोचती और मारपीट करती दिखती हैं। आसपास खड़े यात्री कभी उन्हें अलग करने की कोशिश करते हैं तो कभी खुद को बचाकर पीछे हट जाते हैं। वीडियो में साफ नजर आता है कि लड़कियां इतनी आक्रामक हो चुकी हैं कि उन्हें किसी की बात सुनने का होश नहीं है।
इस पूरी घटना का किसी यात्री ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस लड़ाई की वजह क्या थी, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
ये खबर भी पढ़ें : ट्रेन में शौचालय के पास बैठे नाबालिग पहलवान, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजने पर मचा बवाल
दिल्ली मेट्रो में इस तरह के झगड़े कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले भी मेट्रो में यात्रियों के बीच मारपीट, बहस और हंगामे के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। कभी सीट को लेकर तो कभी धक्का लगने जैसी छोटी-छोटी बातों पर विवाद इतना बढ़ जाता है कि बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। इस ताजा वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कुछ लोग इसे दिल्ली मेट्रो की ‘रोजमर्रा की कहानी’ बता रहे हैं, तो कुछ यात्रियों के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस तरह का व्यवहार न सिर्फ गलत है बल्कि बाकी यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है।