वायरल वीडियो का स्क्रीन ग्रैब
चेन्नई: हर स्पोर्ट्स मैन के लिए उनका खेल सबसे ज्यादा जरूरी होता है। कोई भी अपने गेम में हारना नहीं चाहता है। लेकिन अगर हार जाए तो टीम के सभी खिलाड़ी एक दूसरे का सहारा बनते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत एक अच्छे कोच की होती है। जो अपने बच्चों को पहले अच्छा गेम सिखाए अगर फिर भी जीत ना मिले तो उनका हौसला बढ़ाए।
सोशल मीडिया पर एक ऐसे कोच का वीडियो वायरल हो रहा, जो अपने स्टूडेंट्स के मैच हार जाने के बाद उनपर लात-घूसों की बरसात करते नजर आ रहे हैं। गुस्से में बौखलाया कोच सभी खिलाड़ियों को लाइन से बिठा कर एक-एक की क्लास लेते नजर आ रहे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक वीडियो के वायरल होने के बाद कोच को बर्खाशत कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो तमिलनाडु के एक स्कूल का बताया जा रहा है। जिसमें स्कूल के ये बच्चे फुटबॉल मैच हार जाते हैं। जिसके कारण उनके कोच उनपर काफी ज्यादा भड़कते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियों में कोच जमीन पर बैठे बच्चों को कभी बाल नोचता है तो कभी लात मारकर गिरा देता है। वहीं आसपास की भीड़ केवल तमाशे देखती रहती है।
Tf! This is How Coach meeting with the team team after they lost the match💀
pic.twitter.com/BnKsrysbBy— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 12, 2024
वहीं वीडियो में एक समय गुस्साए कोच एक खिलाड़ी से पूछता है कि क्या तुम महिला हो। सामने वाले टीम को स्कोर कैसे करने दिया। इस वीडियो में लगातार कोच बच्चों पर चिल्लाता नजर आ रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक यह वीडियो तमिलनाडु के सलेम जिले में मेट्टूर के पास एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की है।
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में मामी-भांजी की अनोखी शादी, लोगों ने बताया पागलपन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने कोच का पक्ष लेते हुए लिखा बच्चों की गलतियों पर प्रतिक्रिया करने का यह घरेलू तरीका है। भारतीय बच्चे इसके आदी हैं । एक कोच हमेशा अपने खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देता है, जब उनकी टीम मैच हार जाती है तो उसे दुख होता है। वहीं दूसरे यूजर ने इसकी आलोचना करते हुए लिखा यह दयनीय है। उनकी हिम्मत कैसे हुई ऐसा करने की.