सागर जिले में तेज आंधी में छप्पर के साथ बच्चे भी उड़े
सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश के कारण कई इलाकों में लोगों की घरों के टीन शेड और छप्पर उड़ गए। देश भर में इन दिन कई राज्यों में लगातार मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली और बेंगलुरु में तेज बारिश और तूफान ने कहर ढा रखा है। कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं जबकि कुछ इलाकों में पेड़ धराशायी होने से काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश के सागर जिले में का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज तूफान में बच्चे छप्पर के साथ हवा में उड़ गए।
तेज आंधी-तूफान से सागर जिले में तबाही मच गई है। बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। इसके साथ ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत कच्चे मकान या झोपड़ों में रहने वाले लोगों को हो रही है। आंधी तूफान में उनके छप्पर उड़ जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के सागर जिले में तेज बारिश के दौरान तूफान दिखाई दे रहा है। यह वीडियो मोबाइल से लिया गया नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जिले के ग्रामीण इलाके में काफी तेज बारिश के साथ आंधी तूफान आ रहा है। पास में एक झोपड़ीनुमा घर भी दिख रहा है। इस दौरान तेज आंधी के झोंके से पूरा छप्पर ही हवा उड़ता नजर आ रहा है। यही नहीं छप्पर के साथ उसे पकड़े हुए कुछ बच्चे भी हवा में उड़ते दिख रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश के सागर में घर में बैठे बच्चे छप्पर के साथ हवा में उड़ गए. #MP_News, #Sagar_News pic.twitter.com/UpQ5rVf1eg
— Vishant Shrivastav (@VishantShri) May 21, 2025
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये तीन-चार बच्चे आंधी में छप्पर को उड़ने से बचाने के लिए ही अंदर से झोपड़े में लगी बल्लियों को पकड़े हुए थे। इस बीच तेज तूफान आया और छप्पर के साथ बच्चों को भी उड़ा ले गया। वीडियो छप्पर पकड़े हुए बच्चे भी नजर आ रहे हैं। इन दिनों देश के कई राज्यों में आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।