पत्नी का सपना पूरा करने ज्वैलरी शॉप पहुंचे 93 साल के दादा
छत्रपति संभाजीनगर: इंस्टाग्राम पर इस समय एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है। यह वीडियो 93 साल के दादा-दादी का है, जो एक ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करने आए है। इस वीडियो में उनके साथ दुकान का मालिक भी नजर आ रहा है। वीडियो में दादा-दादी की बातचीत लोगों को भावुक कर रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है और लोग इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे है। इसे करीब 17 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। यह वीडियो छत्रपति संभाजीनगर के गोपिका ज्वेलरी शॉप का है। यह वीडियो शॉप के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो में ईमानदारी, प्रेम और मानवता एक साथ झलक रही है।
pic.twitter.com/0P6LxNnmcT
A gold mangalsutra is purchased by an elderly couple on a pilgrimage to Pandharpur from a jewelry store.Unaware of the cost, the wife naively offers her meager savings.
“Please keep your money. Just bless me, and may Lord Pandurang bless us all,” the…
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) June 16, 2025
वीडियो की शुरुआत में ज्वैलरी शॉप के मालिक और दादा के बीच बातचीत हो रही है। इसमें ज्वैलर उनसे पूछता है कि 93 वर्षीय दादा और दादी कहां से हैं। दादा- दादी ने जवाब देते हुए बताया कि वह जालना जिले के मंथा तालुका से है। ज्वैलरी शॉप का मालिक कहता है कि मुझे लगा की आप कुछ मांगने या बेचने आए है। इसपर दंपति ने जवाब दिया की नहीं हम यहां खरीदारी करने आए है।
दादाजी ने बताया कि उन्हें दादी के लिए एक सोने की माला खरीदनी है। दादाजी कुछ पैसे कपड़े में लपेटकर लाए थे। उनके पास लगभग 1100 रुपये थे। लेकिन ज्वैलर्स शॉप के मालिक ने उन्हें उनके पैसे वापस देकर माला उपहार में दे दी। दादा-दादी ने पैसे देने की काफी जिद की लेकिन शॉप के मालिक ने एक नहीं सुनी। उसने कहा मेरे लिए आपका आशिर्वाद ही काफी है। आप इतना ही कह रहे है तो मैं आशिर्वाद के तौर पर आपसे 20 रुपये ले लेता हूं। यह बात सुनकर दोनों की आंखे भर आई। यह वीडियो लोगों को बहोत पसंद आ रहा है। 93 वर्षीय दादा का अपनी पत्नी के प्रति प्यार और ज्वैलर्स द्वारा दिखाई गई उदारता की लोग काफी तारीफ कर रहे है।