हादसे की तस्वीर (सोर्स - इंटरनेट)
Car Accident : उत्तरी कैरोलिना में एक महिला ड्राइवर का सफर उस समय खतरनाक मोड़ ले गया, जब हाईवे पर चलते-चलते उसकी कार की विंडशील्ड पर अचानक आसमान से एक मरी हुई बिल्ली आ गिरी। यह अजीब और डरावनी घटना ग्रेट स्मोकी माउंटेन नेशनल पार्क के पास की है।
कार चला रही 28 वर्षीय मेलिसा श्लार्ब ने बताया कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर यह हुआ कैसे। हाईवे पर न तो कोई इमारत थी, न कोई पेड़ और न आसपास कोई व्यक्ति—फिर बिल्ली आसमान से कार पर कैसे गिरी।
इस घटना के बाद जब वह कार से बाहर निकली तो उन्होंने आसमान की ओर देखा। तभी कुछ अन्य चालकों ने उन्हें बताया कि एक चील आसमान में उड़ते हुए अपने पंजों में एक मरी हुई बिल्ली लेकर जा रही थी और उसने ठीक उनके ऊपर उस बिल्ली को गिरा दी। बिल्ली इतनी तेजी से विंडशील्ड से टकराई कि टूटे कांच हर तरफ फैल गए और कार का शीशा चकनाचूर हो गया।
श्लार्ब ने बताया, “ऐसा लगा जैसे कोई बम मेरी कार पर फट गया हो।” जैसे ही तेज आवाज आई, उन्होंने झटके से ब्रेक लगा दिए। सामने शीशा टूट चुका था और बगल वाली सीट पर वह मरी हुई बिल्ली पड़ी थी। यह देखकर वह डर गईं क्योंकि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा हादसा सच में हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : सर्जरी के बाद भी मैनेजर ने नहीं दी छुट्टी, बीमार कर्मचारी से कहा- बेड से काम करो; POST VIRAL
घटना के बाद श्लार्ब ने हाईवे डिस्पैचर को कॉल किया ताकि कार और सड़क को साफ करवाया जा सके। उन्होंने पूरी घटना बताई तो डिस्पैचर खुद भी हैरान रह गया और मजाक में पूछा, “बिल्ली जिंदा है क्या?” जिस पर श्लार्ब ने बताया कि बिल्ली पूरी तरह मरी हुई थी और चील के पंजों से गिरकर सीधा उनकी कार पर आ गिरी थी।
श्लार्ब का कहना है कि वह रोज इसी रास्ते से गुजरती हैं, लेकिन इस तरह चील को उस इलाके में देखना उनके लिए नया था। उन्होंने दूर से चील को कुछ पकड़े हुए देखा था, लेकिन ध्यान नहीं दिया। कुछ ही सेकंड बाद वह वस्तु उनकी कार पर इतनी जोर से गिरी जैसे कोई गोली टकराई हो। यह घटना उनके लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं थी, हालांकि अच्छा यह रहा कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।