कैब बुक करने के बाद खुद बनना पड़ा ड्राइवर
Bengaluru Viral Video: किसी भी जगह पर किसी भी समय आने जाने के लिए अक्सर बड़े शहरों में लोग कैब का इस्तेमाल करते हैं। एयरपोर्ट हो या फिर रेलवे स्टेशन किफायती दामों पर घर पहुंचने के लिए कैब एक अच्छा रास्त है। किसी भी अनजान शहर में थका हुआ शख्स सुकून खोजने के लिए कैब का ही सहारा लेता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कैब ड्राइवर ही थका हुआ हो। जी हां, एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर एक शख्स ने थके हुए कैब ड्राइवर नींद में होने की वजह से खुद ही ड्राइवर बनना पड़ा।
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर कैब बुक करने के बाद एक व्यक्ति को खुद ही ड्राइवर बनना पड़ा। जहां पर मिलिंद चंदवानी नाम का एक शख्स बेंगलुरु एयरपोर्ट से रात को कैब में सफर के दौरान एक अजीब एक्सपीरियंस शेयर करने के लिए वीडियो पोस्ट करता है। इस वीडियो में व्यक्ति कैब चला रहा है और उसकी ड्राइवर यात्री की सीट पर बैठकर सो रहा है। कैब ड्राइवर इतना थक चुका था कि उसकी नींद ही नहीं खुल रही थी।
कैब ड्राइवर नींद खोलने के लिए चाय और ध्रूमपान का सहारा लेता है लेकिन इसके बाद भी उसकी आंखों में इतनी नींद होती है। उसकी नदीं को भगाने के लिए मजबूरी में पैसेंजर मिलिंद को ही कैब ड्राइवर को उसके घर पर छोड़ना पड़ता है। वीडियो शेयर करने वाला व्यक्ति आईआईएम ग्रेजुएट और कैंप डायरीज बेंगलुरु के संस्थापक है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
इस तरह की अन्य वायरल खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक एक करोड़ 51 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इस पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग अब दुनिया में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि भगवान आपको और तरक्की दे ताकि आप लोगों की मदद कर पाएं। वहीं एक यूजर लिखता है कि नींद में डूबे ड्राइवर द्वारा चलाई जा रही मौत की कार में रहने से बेहतर है कि आप किसी और की कार में ड्राइवर की सीट पर बैठे रहें। आप दोनों ने सही चुनाव किया और कई लोगों की जान बचाई।