Screengrab From Posted Video
सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल (Viral Video) होते रहता है। कुछ वीडियो काफी मज़ेदार होते हैं, तो कुछ वीडियो को देखकर काफी हैरानी (Shocking Video) होती है। आज हम जिस वीडियो के बारे में यहां बता रहे हैं, उस वीडियो को देखकर यकीनन आप दंग रह जाएंगे। इस वीडियो में एक बाइक सवार (Bike Rider Falling in Pit) अचानक से एक गड्ढे में गिर जाता है।
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, सड़क के पास एक गड्ढा है। देखने से तो ऐसा ही लगता है कि गड्ढा काफी गहरा है, लेकिन ये बाइक सवार को नजर नहीं आता है। जिसकी वजह से बाइक को बैक करते हुए अचानक उसका पीछे वाला टायर गड्ढे में चला जाता है और देखते ही देखते बाइक सवार गड्ढे के अंदर गिर जाता है।
https://twitter.com/Menliveless/status/1556342724621893632
यहां सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि, इस बाइक सवार को इतना गहरा गड्ढा नज़र क्यों नहीं आया। वहीं, गाड़ी को बैक करते हुए शख्स ने बाइक के साइड मिरर पर नज़र क्यों नहीं डाली। लापरवाही की वजह से बाइक सवार गड्ढे में गिरा। गिरने के बाद बाइक सवार और बाइक नज़र भी नहीं आई, जिसका मतलब है कि, गड्ढा काफी गहरा था।
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस वीडियो को Why Men live less नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 7 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी कई 1 मिलियन बार देखा जा चुका है। जबकि हज़ारों में इस वीडियो लाइक भी मिले हैं। इस वीडियो को देखकर यूज़र्स कई तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।