गर्लफ्रेंड की टी शर्ट के अंदर हाथ डालकर अश्लील हरकत करता बॉयफ्रेंड (सोर्स: वायरल वीडियो)
Bengaluru Metro Station Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली में आम जनता की सुविधा के लिए चलने वाली मेट्रो को आजकल लोगों ने कुछ और ही बना दिया है। दिल्ली मेट्रो के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। कभी किसी कपल के रोमांस का वीडियो सामने आता है तो कभी लड़ाई-झगड़े का वीडियो। लेकिन इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा स्टेशन पर खुलेआम अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसेंजर्स प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर मेट्रो का इंतजार कर रहे हैं, इस समय वहां एक कपल भी खड़ा था। थोड़ी देर इधर-उधर देखने के बाद युवक अपनी प्रेमिका के कपड़ों के अंदर हाथ डालता है और अश्लील हरकत करना शुरू कर देता है।
Is Bengaluru Heading Towards Delhi metro Culture???
Disturbing Public Behavior at Namma Metro Station Raises Questions About Decency in BengaluruIt is extremely disappointing and concerning to witness the kind of behavior that some individuals are now displaying in public… pic.twitter.com/4hBAnK1R7p
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) April 10, 2025
हैरानी की बात यह है कि लड़की भी ऐसा करने से उसे नहीं रोकती है। कपल के पीछे खड़े किसी शख्स ने यह वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो वाकई शर्मनाक और चिंताजनक है कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर हदें पार कर रहे हैं। बेंगलुरु के मैजेस्टिक नम्मा मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर हुई इस घटना ने लोगों को हैरान और शर्मिंदा कर दिया है।
1 मिनट 25 सेकंड लंबे इस वीडियो क्लिप को सोशल साइट एक्स पर @karnatakaportf नाम के अकाउंट से शेयर किया और लिखा कि क्या बेंगलुरु दिल्ली मेट्रो संस्कृति की ओर बढ़ रहा है??? नम्मा मेट्रो स्टेशन पर लोगों को परेशान करने वाले इस तरह के व्यवहार से बेंगलुरु में शालीनता पर सवाल उठते हैं।
अन्य वायरल खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आगे लिखा “कुछ लोग अब सार्वजनिक स्थानों पर जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, उसे देखना बेहद निराशाजनक और चिंताजनक है। मदवारा के पास नम्मा मेट्रो स्टेशन पर हाल ही में हुई एक घटना ने कई लोगों को हैरान और असहज कर दिया है। एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेहद अनुचित व्यवहार करते हुए देखा गया, वह उसके साथ खड़े होकर अश्लील तरीके से अपने कपड़ों के अंदर हाथ डालता हुआ दिखाई दिया। ऐसी हरकतें, खास तौर पर मेट्रो स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगह पर, पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं।”