वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Abhinav Arora Controversy : बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनके लिए मुश्किल बनती नजर आ रही है। नए साल से पहले अभिनव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों को 31 दिसंबर और नए साल का जश्न कैसे मनाना चाहिए, इस पर सलाह देते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में अभिनव कहते हैं कि नए साल का असली आनंद पार्टी, घूमने या शोर-शराबे में नहीं, बल्कि प्रभु का नाम जपने और भक्ति करने में है। वह दावा करते हैं कि भक्ति ही वह रास्ता है, जो बंद किस्मत के दरवाजे भी खोल सकती है। लेकिन उनकी यह सलाह लोगों को पसंद आने के बजाय विवाद की वजह बन गई।
सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा अभिनव के ज्ञान से ज्यादा उनके वीडियो के बैकग्राउंड को लेकर है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि अभिनव खुद किसी हिल स्टेशन पर मौजूद हैं। उनका गर्म कपड़ों में लिपटा लुक, हाथों में दस्ताने और पहाड़ी बैकग्राउंड यह इशारा कर रहा है कि वह पहाड़ों में घूमने निकले हैं।
बस यहीं पर यूजर्स ने वीडियो में छिपा “ट्विस्ट” पकड़ लिया और सवाल उठाने लगे कि जब खुद अभिनव पहाड़ों में घूम रहे हैं, तो दूसरों को घूमने की बजाय भक्ति की सलाह क्यों दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि उपदेश और आचरण में फर्क साफ नजर आ रहा है, जिससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : किचन की गर्मी में आंटी बना रहीं थीं रोटियां, बिना बोले हाथ से पंखा झलने लगे अंकल; यही असली मोहब्बत
यह वीडियो अभिनव अरोड़ा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @abhinavaroraofficial से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “खुद पहाड़ घूम रहे हो और हमें भक्ति का ज्ञान दे रहे हो।” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “इस बच्चे से ज्यादा फर्जी हमने किसी को नहीं देखा।”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “बेटा स्कूल जाओ, इन सब में कुछ नहीं रखा।” कुछ लोग अभिनव का मजाक उड़ाते दिखे तो कुछ ने उनके परिवार और मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए। कुल मिलाकर, नए साल पर दी गई सलाह अभिनव अरोड़ा के लिए सोशल मीडिया ट्रोलिंग की वजह बन गई है।