पंचायत 3 जैसा सीन वायरल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एकदम पंचायत-3 जैसा नजारा देखने को मिला। वहां के लोगों ने इस नजारे का वीडियो में कैद कर लिया, जो की अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पंचायत तीन का वही सीन चल रहा है, जिसमें फुलेरा गांव के विधायक एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शांति का संदेश देते हुए कबूतर उड़ाते हैं लेकिन कबूतर उड़ने के बजाय वहीं जमीन पर गिर जाता है।
वायरल वीडियो में मुंगेली में भी बिल्कुल ऐसा ही सीन देखनो मिला। जिसमें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शांति का संदेश देते हुए कबूतर आसमान की ओर उछाला जाता है। पहले दो अधिकारी जब कबूतर को हवा में उड़ाते हैं तो वो उड़ जाता है। जैसे एसपी उस कबूतर को हवा में उछालते हैं तो वो वापस जमीन पर गिर जाता है। जिसके बाद अधिकारी डर जाते हैं और अपने अस्सिटेंट को उसे देखने के लिए कहते हैं।
यह भी पढ़ें- जुगाड़ बाबू भईया..रस्सी से बांध कर चल रही देश की सबसे फास्ट ट्रेन वंदे भारत
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो को देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। हालांकि कुछ लोगों ने कबूतर के सेहत पर चिंता जताई है। लोगों का कहना है कि आमतौर पर कबूतर को हवा में उछालने पर वो उड़ जाते हैं, हो सकता है इसकी तबीयत खराब हो। वहीं कुछ लोगों ने एसपी साहब के डर को देखते हुए कमेंट किया है।
Kuch Yaad aaya?
Bilkul same to same#panchayat3 #bhilai #Chhattisgarh #IndependenceDay pic.twitter.com/u80jeRx5fF— Shanu Sharma (@Ziddi_nari) August 19, 2024
यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी की तरह ममता बनर्जी को मारो गोली, वायरल पोस्ट पर फंसा यूजर
लोगों ने कहा कि एसपी साहब कबूतर उड़ाने गए थे, लेकिन इनके तोते उड़ गए। गांव में आज भी कबूतर उड़ाने की एक प्रथा है। कबूतर उड़ाने का मतलब होता है आजादी देना। पूरा आसमान में खुला छोड़ देना, जिसका मतल है दुनिया में खुद के पहचान बनाने का मौका देना।