पुणे आग मामला (सौजन्य-एक्स)
पुणे: महाराष्ट्र में पुणे के पिंपड़ी चिंचवाड़ इलाके में बुधवार को चलती मिनी बस में आग लग गई थी। पुणे में चलती मिनी बस में आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए थे। इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है और इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बस बस चालक ने ही जानबूझकर आग लगाकर चार लोगों को जिंदा जला दिया था।
बस चालक ने बड़ी ही चालाकी से इस मामले को दुर्घटना बताने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इसके पीछे की सच्चाई सामने ला दी। हिंजेवाड़ी बस आग की घटना के बारे में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात ने बताया, “बस चालक ने जानबूझकर वाहन में आग लगाई, ताकि इसे दुर्घटना का रूप दिया जा सके। हमारी जांच से पता चलता है कि बस चालक अपने सहकर्मियों के खिलाफ शिकायत रखता था और बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।”
पुलिस इस समय जांच में जुटी है कि चालत को आग लगाने के लिए रसायन कहां से मिले। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं (103 और 109) के तहत मामला दर्ज किया है।
सैलरी कटने से नाराज था पुणे का बस ड्राइवर, जानबूझकर लगाई आग, 4 कर्मचारी जिंदा जल गए !#Pune #punecrime #punenews #punebusfire #punefire #MaharashtraNews #BreakingNews #Crime #CrimeNews pic.twitter.com/QfrAiND3tb — Chandan Jha (@chandan_jha_11) March 21, 2025
पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने जांच के बाद बताया कि जांच से पता चला है कि आग की घटना कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सोची समझी साजिश का नतीजा थी। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी मिनी बस चालक जनार्दन हंबरदेकर है, जो हाल में अपने सैलरी में हुई कटौती से बहुत नाराज था। पुलिस ने कहा कि उसका कुछ कर्मचारियों के साथ विवाद भी चल रहा था और वह बदला लेना चाहता था। अधिकारी ने कहा कि जिन कर्मचारियों के खिलाफ जनार्दन का गुस्सा था, वे उन मृतक चार लोगों में शामिल नहीं थे।
यह घटना बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे 112 पर कॉल आया कि हिंजेवाड़ी पीएस इलाके में एक मिनीबस में आग लग गई है। इस हादसे में कुछ यात्रियों की मौत हो गई है और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो चार लोगों की मौत हो चुकी थी। छह लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बस में कुल 14 यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ बाहर निकलने में कामयाब रहे।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
यात्री, ड्राइवर और मिनीबस सभी फेज 1 में व्योमा ग्राफिक्स कंपनी से थे और ड्यूटी के लिए ऑफिस जा रहे थे। पहले जानकारी थी कि आग मिनीबस में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग में मरने वाले चार लोग बस के पीछे बैठे थे और वाहन से बाहर नहीं निकल सके। उन सभी का आईसीयू में इलाज करा रहे छह लोगों में से एक की हालत गंभीर है और उसे पुणे के एक विशेष अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।