Siddharth Shuklas Last Music Video Habit Released Shehnaz Gill Look Emotional
सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी म्यूजिक वीडियो ‘हैबिट’ हुआ रिलीज, इमोशनल नजर आईं शहनाज गिल
Siddharth Shukla's last music video 'Habit' released, Shehnaz Gill look emotional: दिवंगत टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आखिरी म्यूजिक वीडियो 'हैबिट' (Habit) रिलीज हो गया है। इस वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ की रोमांटिक केमेस्ट्री दिखाई दे रही है। शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी सिडनाज का यह आखिरी म्यूजिक वीडियो है। कुछ घंटो पहले रिलीज इस गाने को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। सिद्धार्थ शुक्ला ने निधन से पहले इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की थी। 'हैबिट' गाने में शहनाज के चेहरे पर काफी उदासी दिखाई दी। इस म्यूजिक वीडियो को सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज दी है। आप भी देखें 'हैबिट' म्यूजिक वीडियो-