Samantha Ruth Prabhu Recreates The Song Oo Antava With Akshay Kumar Watch Video
सामंथा रूथ प्रभु ने अक्षय कुमार के साथ ‘ऊ अंतावा’ गाने को किया रीक्रिएट, देखें वीडियो
मुंबई: 'कॉफ़ी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) में इस बार सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दिखाई देंगे। मेकर्स ने शो रिलीज से पहले प्रोमो जारी किया है जोकि दर्शकों को खूब पसंद आ रहा हैं। इस दौरान सामंथा-अक्षय अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करते दिखाई दे रहे हैं। 'कॉफ़ी विद करण 7' के इस धमाकेदार एपिसोड में 'पुष्पा द राइज़: पार्ट वन' फिल्म का 'ऊ अंताव' गाने को सामंथा अभिनेता अक्षय कुमार के साथ रीक्रिएट करती दिखाई दे रही है। आपन भी नजर डाले इस वीडियो पर-