बेगूसराय में गरजे राहुल गांधी
आज राहुल गांधी बिहार विधानसभा का चुनाव प्रचार करने के लिए बेगूसराय में पहुंच हुए थे। यहां पर उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग जानबूझकर बिहार को पिछड़ा रखते है। उन्होंने आगे अपनी महागठबंधन की सरकार बनाने को लेकर बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार बनती है तो यही के लोग सरकार में मंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है कि नीतीश जी सरकार चलाते है ऐसा नहीं है सरकार उनके साथ में रह रहे चार-पांच अधिकारी जो सीधे दिल्ली से मोदी जी से ऑर्डर लेते है और फिर कोई फैसले होते है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पूरी दुनिया में अपनी मेहनत से पहचान बना चुके हैं, लेकिन अपने राज्य में पिछड़े हुए हैं क्योंकि सरकार उन्हें ऊपर उठने नहीं देना चाहती।