जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्षी दलों के विधायकों ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का ध्यान बॉर्डर एरिया के किसानों की समस्या की ओर खींचा और उन्होंने कहा कि किसानों की मदद जिस स्तर से की जानी है, उस स्तर से नहीं की जा रही है। पिछले कई सालों से किसान परेशान हैं। इस दौरान 2014 से लेकर 2025 तक के हालात पर भी चर्चा की गई। विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद सभी प्रभावित क्षेत्र के विधायकों के साथ अधिकारियों की मीटिंग करेंगे और इस समस्या का राज्य सरकार के स्तर से जो भी समाधान होगा, उसे निकालने की भरपूर कोशिश की जाएगी।
जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्षी दलों के विधायकों ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का ध्यान बॉर्डर एरिया के किसानों की समस्या की ओर खींचा और उन्होंने कहा कि किसानों की मदद जिस स्तर से की जानी है, उस स्तर से नहीं की जा रही है। पिछले कई सालों से किसान परेशान हैं। इस दौरान 2014 से लेकर 2025 तक के हालात पर भी चर्चा की गई। विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद सभी प्रभावित क्षेत्र के विधायकों के साथ अधिकारियों की मीटिंग करेंगे और इस समस्या का राज्य सरकार के स्तर से जो भी समाधान होगा, उसे निकालने की भरपूर कोशिश की जाएगी।