New Trailer Of Samrat Prithviraj Released Akshay Kumar Said This
‘सम्राट पृथ्वीराज’ का नया ट्रेलर हुआ रिलीज, अक्षय कुमार ने कही ये बात
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अभिनीत (Starring) बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का आज एक नया ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार ने कहा कि जो सच न सुन सके और सच बोलने वाले की रक्षा न कर सके और उसका सम्मान न कर सके उसे अपने आपको राजा कहलाने का कोई हक नहीं है साथ ही उन्होंने सुल्तान के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्हें युद्ध की चुनौती भी दे दी। ये नया ट्रेलर यशराज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके है। इस फिल्म में एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर संयोगिता की भूमिका निभा रही है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, साक्षी तंवर, मानव विज, ललित तिवारी और आशुतोष राणा भी अपना मुख्य किरदार निभा रहे है। ये फिल्म 3 जून को सभी सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।