कार्तिक-कियारा की ‘सत्यप्रेम की कथा’ का नया गाना ‘पसूरी नू’ जारी, अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने दी आवाज
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) का आज एक और नया गाना ‘पसूरी नु’ (Pasoori Nu) रिलीज हो गया है। यह गाना भूषण कुमार की टी-सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। इस गाने को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज से सजाया है और रोचक कोहली ने म्यूजिक दिया है जबकि इसके लिरिक्स को गुरप्रीत सैनी ने लिखा है। घंटो पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक पांच लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। ‘सत्यप्रेम की कथा’ के इस नए गाने में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। बता दें कि ‘पसूरी नु’ गाना पाकिस्तान के पॉपुलर सॉन्ग ‘पसूरी’ का रीमेक है। जिसे पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है। फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, अनुराधा पटेल, गजराज राव, निर्मित सावंत, सिद्धार्थ रंधेरिया, शिखा तलसानिया और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।