जूनियर NTR, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी ने ली वॉर 2 में मोटी फीस
War 2 Fees: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा यह मूवी पहले से ही चर्चा में है, खासकर अपनी स्टार कास्ट की मोटी फीस को लेकर। फिल्म में एक्शन और विजुअल ग्रैंडियर का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। ट्रेलर से ही साफ है कि मेकर्स ने प्रोजेक्ट पर पानी की तरह पैसा बहाया है।
फिल्म को स्पेन, इटली, अबू धाबी, रूस, जापान और भारत सहित कई देशों में शूट किया गया है, जिससे इसकी इंटरनेशनल अपील बढ़ गई है। तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस फिल्म से हिंदी फिल्मों में कदम रख रहे हैं। ‘आरआरआर’ की वैश्विक सफलता के बाद, उनके किरदार को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने ‘वॉर 2’ के लिए 60-70 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो उनकी पिछली फिल्मों की फीस से काफी ज्यादा है।
ऋतिक रोशन एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर धालीवाल की भूमिका निभा रहे हैं। ‘वॉर’ (2019) में उनके एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस बार उन्होंने लगभग 48 करोड़ रुपये फीस ली है, और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे फिल्म की कमाई में भी हिस्सेदारी करेंगे। फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के लिए यह प्रोजेक्ट करियर का मील का पत्थर बन सकता है। उन्होंने ‘वॉर 2’ के लिए करीब 15 करोड़ रुपये वसूले हैं, जो उनकी अब तक की सबसे ज्यादा फीस है।
निर्देशक अयान मुखर्जी, जो ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, पहली बार एक्शन-थ्रिलर जॉनर में हाथ आजमा रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा है कि उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 32 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया को उनके किरदार के लिए 30-35 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
‘वॉर 2’ का बजट अलग-अलग रिपोर्ट्स में अलग बताया जा रहा है। कोई रिपोर्ट में 200 करोड़ रुपये तो कोई रिपोर्ट में 400 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। यह हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज होगी। ‘वॉर 2’ अपने बड़े बजट, हाई-ऑक्टेन एक्शन और स्टार पावर के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है।