सलाल बांध का गेट खुला
नवभारत डिजिटल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तरह मिशन चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। हालांकि, अब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लग गया है। लेकिन, भारत ने अभी भी सिंधू जल संधि पर अभी भी रोक लगा रखी है। इसी बीच आज 11 मई को एक बार फिर भारत ने चिनाब नदी पर बने सलाल डैम का गेट खोल दिया है। ऐसे में अब पाकिस्तान में बाढ़ आने की आशंका भी बढ़ गई है। भारत द्वारा गेट खोले जाने के बाद अब सूखे इलाकों में पानी भर गया है। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई बारिश के बाद बांध का जलस्तर बढ़ गया था। यही वजह है कि बांध के गेट खोलने पड़े।