दिल्ली लाल किला धमाके (10 मृत, 25+ घायल) के तार ‘फरीदाबाद मॉड्यूल’ से जुड़ रहे हैं, जिसमें डॉ. शाहीन शाहिद का नाम मुख्य रूप से सामने आया है। शाहीन को 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। एजेंसियों के मुताबिक, शाहीन मेडिकल प्रोफेशन की आड़ में “वाइट कॉलर टेरर नेटवर्क” चला रही थी। उसे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) की महिला विंग “जमात-उल-मोमिनीन” की ‘इंडिया हेड’ बताया जा रहा है। वह सीधे तौर पर जैश सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के निर्देश पर काम कर रही थी। कानपुर मेडिकल कॉलेज की पूर्व लेक्चरर शाहीन के लखनऊ स्थित घर से कई दस्तावेज और हार्ड डिस्क मिली हैं, वहीं उसकी कार से राइफल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच अब एनआईए (NIA) कर रही है।
दिल्ली लाल किला धमाके (10 मृत, 25+ घायल) के तार ‘फरीदाबाद मॉड्यूल’ से जुड़ रहे हैं, जिसमें डॉ. शाहीन शाहिद का नाम मुख्य रूप से सामने आया है। शाहीन को 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। एजेंसियों के मुताबिक, शाहीन मेडिकल प्रोफेशन की आड़ में “वाइट कॉलर टेरर नेटवर्क” चला रही थी। उसे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) की महिला विंग “जमात-उल-मोमिनीन” की ‘इंडिया हेड’ बताया जा रहा है। वह सीधे तौर पर जैश सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के निर्देश पर काम कर रही थी। कानपुर मेडिकल कॉलेज की पूर्व लेक्चरर शाहीन के लखनऊ स्थित घर से कई दस्तावेज और हार्ड डिस्क मिली हैं, वहीं उसकी कार से राइफल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच अब एनआईए (NIA) कर रही है।






