छात्रों का विरोध प्रदर्शन
Students’ protests : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा प्रक्रिया में हो रही धांधलियों और प्रशासनिक खामियों के खिलाफ दिल्ली के साथ देश के कई हिस्सों में छात्रों और शिक्षकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। “दिल्ली चलो” अभियान के तहत छात्रों ने SSC द्वारा अंतिम समय में परीक्षा रद्द होने, परीक्षा केंद्रों पर खराब प्रबंधन और 24 जुलाई से 1 अगस्त, 2025 तक आयोजित होने वाली एसएससी चयन पद चरण 13 परीक्षा के दौरान दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज भी हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने ना सिर्फ हम पर लाठीचार्ज किया बल्कि मानी जानी शिकक्ष नीतू मैम और अन्य शिक्षकों पर भी लाठियां बरसाई गई हैं।