Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले बक्सर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर सियासी हलचल तेज हो गई है। आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने उत्तर प्रदेश की चायल विधानसभा की विधायक पूजा पाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुधाकर सिंह का कहना है कि पूजा पाल चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी क्षेत्र में सक्रिय हैं और मतदाताओं को पैसे का प्रलोभन दे रही हैं। मामला तब सामने आया जब सुधाकर सिंह ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो में कथित तौर पर पूजा पाल स्थानीय लोगों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। वीडियो में कुछ लोग उनसे सवाल करते हैं कि “जब प्रचार का समय 5 बजे खत्म हो गया, तो आप रामगढ़ में क्या कर रही हैं?” इस पर पूजा पाल कहती हैं कि “हम घूम नहीं रहे हैं, जा रहे हैं।” इसी दौरान वह एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने की कोशिश करती दिखाई देती हैं।
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले बक्सर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर सियासी हलचल तेज हो गई है। आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने उत्तर प्रदेश की चायल विधानसभा की विधायक पूजा पाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुधाकर सिंह का कहना है कि पूजा पाल चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी क्षेत्र में सक्रिय हैं और मतदाताओं को पैसे का प्रलोभन दे रही हैं। मामला तब सामने आया जब सुधाकर सिंह ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो में कथित तौर पर पूजा पाल स्थानीय लोगों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। वीडियो में कुछ लोग उनसे सवाल करते हैं कि “जब प्रचार का समय 5 बजे खत्म हो गया, तो आप रामगढ़ में क्या कर रही हैं?” इस पर पूजा पाल कहती हैं कि “हम घूम नहीं रहे हैं, जा रहे हैं।” इसी दौरान वह एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने की कोशिश करती दिखाई देती हैं।






