चार धाम यात्रा 2025 (फाइल फोटो)
देहरादून : चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद से तीर्थ यात्रियों में उत्साह बढ़ गया है। 9 लाख लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। दर्शन-पूजन में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सरकार की ओर से व्यवस्थाएं करने के साथ कुछ गाइडलाइन और नियम भी बनाए जा रहे हैं जिनका पालन सभी यात्रियों को करना होगा। ऐसे में चार धाम यात्रा के दौरान मंदिर में रील और वीडिया बनाने पर सख्त पाबंदी रहेगी।
यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। 30 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री, 2 मई को केदारनाथ धाम और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के बाद 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए रास्ते में सरकार और प्रशासन की ओर से सभी सुविधाएं दी जाएंगी। हालांकि प्रशासन की ओर से इस बार यात्रा में कुछ नए नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।
प्रशासन ने इस बार चार धाम यात्रा के दौरान नए नियम बनाए हैं जिनका पालन सभी को करना होगा। ऐसे में यात्रियों को मंदिर परिसर में यदि रील बनाते या वीडियो शूट करते और सोशल मीडिया पर डालते हुए पकड़ा गया तो उन्हें दर्शन नहीं करने दिया जाएगा। उनकी यात्रा तत्काल प्रभाव से रद्द कर वापस भेज दिया जाएगा।
बद्रीनाथ धाम के पंडा पंचायत के कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया ने कहा है कि इस बार चार धाम में वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। भगवान के लिए सभी श्रद्धालु एक समान है। ऐसे में पैसे लेकर वीआईपी दर्शन कराना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। यह आस्था का मंदिर है, पैसा लेकर दर्शन कराना ठीक नहीं।
तीर्थ यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि यात्रा से पहले अपनी बुकिंग को कन्फर्म अवश्य करा लें ताकि बाद में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। ऋषिकेश और हरिद्वार में मैन्यूअली रजिस्ट्रेनशन काउंटर भी खोले गए हैं।
उत्तराखंड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें