क्रैश लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर (सोर्स- सोशल मीडिया)
देहरादून: केदारनाथ धाम में एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। शनिवार सुबह लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में एक डॉक्टर समेत 3 लोग सवार थे, जो सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर मेडिकल इमरजेंसी के लिए एम्स से आ रहा था।
एम्स ऋषिकेश के हेलीकॉप्टर एंबुलेंस को केदारनाथ में क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे- एक डॉक्टर, एक पायलट और एक मेडिकल स्टाफ। तीनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।
इस क्रैश लैंडिंग में किसी भी तरह की जनहानि नही हुई है लेकिन हेलीकॉपट्र की टेल जरूर टूट गई है। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया।
केदारनाथ में बड़ा हादसा होने से बचा,
दो चिकित्सकों को केदारनाथ ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश होते बचा,एयर एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी आने से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, यह एयर एम्बुलेंस AIIMS ऋषिकेश की है pic.twitter.com/kSRjWDMgax— Abhishek Dwivedi /अभिषेक द्विवेदी 🇮🇳 (@Dubeyjilive) May 17, 2025
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने मीडिया को बताया कि हेलीकॉप्टर सही तरीके से लैंड हुआ और कोई हताहत नहीं हुआ। हेलीकॉप्टर के क्रैश लैंड करने के पीछे तकनीकी खराबी को वजह बताया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। हेलीकॉप्टर पिनेकल एयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का था, जिसने मेडिकल इवैक्यूएशन के लिए ऋषिकेश एम्स से उड़ान भरी थी। लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर को क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी।
रुद्रप्रयाग के जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि पायलट की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा टल गया। वरना कुछ भी हो सकता था। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान संजीवनी हेलीकॉप्टर एंबुलेंस का पिछला हिस्सा टूट गया।
ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर श्रीदेवी नामक मरीज को लेने एम्स ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था। मरीज को एयर रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जाना था।
हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट, एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ समेत कुल 3 लोग सवार थे। हेलीपैड से थोड़ी दूरी पर कुछ दिक्कत आने के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सभी डॉक्टर सुरक्षित हैं।