प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने रैली को लेकर बैठक की
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस 31 मई को हल्द्वानी में ‘जय हिंद रैली’ का आयोजन करने जा रही है, जो ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के लिए समर्पित होगी। इस रैली के जरिए कांग्रेस सैन्य बलों के साहस और शौर्य को सलाम करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसमें पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा ने रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सेना की इस उपलब्धि का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।
कुमारी शैलजा ने जूम बैठक के ज़रिए उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से रैली की रणनीति पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में चल रहे प्रशिक्षण शिविरों, आगामी पंचायत चुनाव और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की। उनका जोर था कि कांग्रेस को जनता से सीधे जुड़ने वाले कार्यक्रमों के जरिए अपनी सक्रियता और भूमिका को मजबूत करना होगा। शैलजा ने कहा कि जय हिंद रैली सेना को सम्मान देने का मौका है, न कि राजनीतिक प्रचार का।
ऑपरेशन सिंदूर पर सेना को सलामी
हल्द्वानी की रैली सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन नहीं बल्कि देश की सुरक्षा में लगे जवानों के सम्मान का प्रतीक होगी। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकवाद और दुश्मन के मंसूबों को करारा जवाब दिया है। कांग्रेस इस सफलता को जनता के साथ साझा कर सैन्य बलों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेगी।
भाजपा पर कांग्रेस का सीधा हमला
बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा इस सैन्य सफलता का श्रेय खुद लेने की कोशिश कर रही है, जबकि इसका पूरा श्रेय भारत के सैनिकों को मिलना चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे रैली में अधिक से अधिक संख्या में जुटकर इसे सफल बनाएं और सही संदेश जनता तक पहुंचाएं।
करन माहरा और कुमारी सैलजा ने दिया प्रशिक्षण
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की जूम मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने रैली को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श किया और प्रदेश में चल रहे प्रशिक्षण शिविरों व अन्य सांगठनिक व आंदोलनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की।
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुश्मन देश पाकिस्तान के खिलाफ देश की सेनाओं के अदम्य साहस के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कांग्रेस द्वारा देशभर में आयोजित की जा रही जय हिंद रैलियों की श्रृंखला के तहत 31 मई को हल्द्वानी में जय हिंद रैली का आयोजन किया जाएगा।