सीएम योगी, घरों में घंटी और शंख बजाने को लेकर कही ये बात, देखें VIDEO
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सपा के गढ़ मैनपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने पहले मैनपुर को कई परियोजनाओं की सौगात सौंपी उसके बाद समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला भी बोला। यहां उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव को लेकर एक ऐसा दावा किया जिससे सूबे की सियासत में हलचल मचने वाली है।
मैनपुरी में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि हाल ही में सबसे बड़ी भर्ती हुई। कोई शिकायत नहीं, कोई भ्रष्टाचार नहीं। 2017 से पहले हर नौकरी बिकती थी, नीलाम होती थी। चाचा-भतीजा माल में पार्टनर थे और जब ज्यादा वसूली होती थी तो भतीजा सब कुछ ले लेता था। उन्हें अपनी चिंता थी मैनपुरी या इटावा की नहीं। इन लोगों ने विदेश में टापू खरीद लिए होंगे, हमें तो उत्तर प्रदेश में रहना है। चाचा को धक्के खाने और लेटने की आदत है, लेकिन जनता धक्के नहीं खाएगी।
यह भी पढ़ें:- जाति जनगणना पर छिड़ा सियासी संग्राम, ओपी राजभर ने बता दिया Caste Census करवाने वाले का नाम
मैनपुरी के बरनाहल स्थित एके इंटर कॉलेज पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। योगी ने सभा में सपा पर जमकर हमला बोला। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा भी की। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार में प्रदेश में बिना किसी भेदभाव और भ्रष्टाचार के काम हो रहे हैं। सीएम ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या 2017 से पहले ऐसा होता था?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और शिवपाल यादव का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैनपुरी के लिए करीब 475 विकास परियोजनाओं की सौगात लेकर आए हैं। अब प्रदेश में दंगे, अपहरण, जमीन पर कब्जे नहीं होते और बहन-बेटियां पूरी तरह सुरक्षित हैं, कोई भी बहन-बेटियों की इज्जत से खेलने की हिम्मत नहीं कर सकता।
सीएम योगी के इस बयान पर अभी तक समाजवादी पार्टी सुप्रीमो या फिर किसी अन्य नेता की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने सपा के गढ़ में जाकर उसे ललकारा है उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सपा की तरफ से भी इस पर पलटवार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- यूपी उपचुनाव: शंखनाद से पहले एक बार फिर से अखिलेश यादव को सताने लगा इस बात का डर, जानिए क्या है वजह?