विक्रेता का सब्जी पर थूकते हुए वीडियो वायरल
बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर जिले की अनूपशहर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक सब्जी विक्रेता का कथित तौर पर सब्जियों पर थूकने का वीडियो सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आज यानी रविवार को यह जानकारी दी।
वहीं सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुए एक वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सब्जी की दुकान पर बैठा हुआ है और सब्जियों पर थूक रहा है। मामले की जांच में सब्जी विक्रेता की पहचान थाना अनूपशहर क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती निवासी शमीम के रूप में हुई है। उसकी सब्जी मंडी में दुकान है।
थाना अनूपशहर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा सब्जियों पर थुकने तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अनूपशहर की बाइट।@Uppolice @adgzonemeerut @digrangemeerut pic.twitter.com/u0hfHLaEjO — Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) December 15, 2024
अनूपशहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 14 दिसंबर को एक वीडियो अनूपशहर पुलिस के संज्ञान में आया, जिसमें एक दुकानदार जिसकी मंडी में सब्जी की आढ़त है, वो बार बार थूक कर सब्जी को दूषित कर रहा है। जो की खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम का खुला उल्लंघन है और सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों के जीवन के लिए संकट पूर्ण भी है।
बुलंदशहर: गैर समुदाय का एक सब्जी विक्रेता सब्जियों पर थूक कर दूषित कर रहा.
वीडिया सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
सब्जी विक्रेता की पहचान थाना अनूपशहर क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती निवासी शमीम के रूप में हुई.#Bulandshahr #VegetableVendorArrested #ViralVideo pic.twitter.com/s4ri3ZiK3q — RAJESH KUMAR (@RajeshK38247873) December 15, 2024
इस बाबत सीओ ने बताया कि उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना में संलिप्त अभियुक्त शमीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अग्रिम विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया है।
इधर इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए BJP ने कहा कि योगी सरकार में इस तरह की मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ऐसे व्यक्ति का समाज से बहिष्कार करने की भी अपील की है। सब्जी विक्रेता शमीम के इस द्वेषपूर्ण कार्य के बाद विभिन्न सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। (एजेंसी इनपुट के साथ)