बुलंदशहर पुलिस का वायरल वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
UP Viral News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप यहां की पुलिस को फिल्म निर्देशक ‘राम गोपाल वर्मा’ से कम नहीं समझेंगे। हो सकता है कि आप यह भी कह बैठें कि इन्होंने गलत लाइन चुन ली है, इन्हें तो बॉलीवुड में होना चाहिए था पुलिस में नहीं।
जी हां! हम बिल्कुल सही कह रहे हैं। क्योंकि बुलंदशहर की खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला और उसके पति के बीच में विवाद हुआ। महिला ने 112 पर इसकी सूचना दी। पुलिस आई और दोनों को लेकर नवदुर्गा मंदिर चौकी पहुंची। इसके बाद यहां जो कुछ हुआ वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
दरअसल, उस्मानपुर गांव में अजय सोलंकी (40) अपनी पत्नी पूजा (35) के साथ रहता है। शनिवार रात करीब 9 बजे पूजा ने 112 पर कॉल कर के पुलिस से शिकायत की। इसके बाद वो नवदुर्गा मंदिर चौकी पहुंची। वहीं कुछ देर बाद पुलिस पति को पकड़ लाई और अजय के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया।
ये तो रही फिल्म…अब बारी है ‘बिहाइंड द सीन’ की। क्योंकि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ देखा और सुना जा सकता है कि यहां चौकी प्रभारी मनीष कुमार ने फिल्मी अंदाज में सीन क्रिएट किया है। अजय सोलंकी की पत्नी को बताया कि कैसे और क्या बोलना है?
यूपी की बुलंदशहर पुलिस का कारनामा देखिए… पुलिस ने पहले एक शख्स की जेब में तमंचा और कारतूस डाला, फिर स्क्रिप्ट समझाई कि जब हम बरामद करेंगे तो ये कहना कि गलती हो गई। पुलिस की करतूत का शिकार अजय सोलंकी तमंचा रखने के केस में जेल में बंद है !!@Shahnawazreport pic.twitter.com/mZRI56gCiC — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 22, 2025
पुलिस महिला को क्या कहना है, ये बात फिल्मी डायलॉग की तरह रटा रही है। चौकी प्रभारी कहते हैं कि हम पूछेंगे कि तुम्हारा नाम क्या है? नाम तेज बताना। पति का नाम क्या है? उम्र कितनी है? कहां की रहने वाली हो? क्या हुआ जब पूछूंगा तो कहना- ये मेरा पति है। तमंचा लेकर घूम रहा था।
यह भी पढ़ें: चलती कार में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक…फ्लाईओवर पर हुआ मौत का तांडव, देखें हादसे का खौफनाक VIDEO
फिर उसके पति को पास बुलाया। कमर में तमंचा खोसा और जेब में कारतूस डाल दिए। उसके बाद कहा कि तुम्हें कहना है कि साहब गलती हो गई। जिस पर पति बोलता है कि साहब ऐसे घूमा नहीं, लेकिन…दरोगा साहब फिर बोलते हैं, “गलती हुई है या जानबूझकर लेकर घूम रहा।” जिसके बाद अजय कहता है कि गलती हो गई। फिर चौकी प्रभारी कहते हैं कि यही कहना है कि साहब गलती हो गई। मुझे माफ कर दो। अब नहीं करूंगा।
बुलंदशहर पुलिस की इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह सिंह का बयान सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि यह वीडियो 3 नवंबर का है। महिला ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति मारपीट करता है और उसने तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस द्वारा एक व्यक्ति से अवैध तमंचा व कारतूस की बरामदगी का वीडियो वायरल होने के सम्बन्ध मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डां0 तेजवीर सिंह की बाइट👇#UPPolice #BulandshahrPolice pic.twitter.com/afwCtu0kT6 — Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) November 22, 2025
एसपी ने आगे बताया कि महिला की शिकायत पर पीआरवी की टीम वहां पहुंची। पति के पास से तमंचा रिकवर किया। बीएनएस के नए प्रावधानों के तहत वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। इस दौरान उपनिरीक्षक से अनुभवहीनता के कारण कुछ गलतियां हुईं, जिसके लिए उस पर विभागीय जांच की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने साथ में वीडियो एविडेंस भी दिए हैं।