राजीव राय और गिरिराज सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
New Delhi News: राजधानी दिल्ली में इंडिया गठबंधन और NDA गठबंधन के सभी सांसद 15वें उपराष्ट्रपति को चुनने केलिए वोटिंग कर रहे हैं। यदि क्रॉस वोटिंग नहीं हुई तो संख्याबल के मद्देनजर NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है। उपराष्ट्रपति चुनाव में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। देर शाम परिणाम घोषित किया जा सकता है। वहीं इस संसद के बाहर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपा और भाजपा सांसदों में जुबानी जंग छिड़ी हुई है।
वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय और केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद गिरिराज सिंह दिखाई दे रहे हैं। दोनों सांसद एक साथ पत्रकारों से रुबरु हुए। इस दौरान गिरिराज सिंह ने ऐसा कुछ कहा कि सियासी गलियारों में चर्चा छिड़ गई।
राजीव राय और गिरिराज सिंह पत्र के पास बाइट देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सपा सांसद के सामने गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनिए। झटका मीट खाईए और NDA को जिताईए। इतना कहकर गिरिराज सिंह वहां से जाने लगे। इतने में राजीव राय ने उनका हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया और कहा ये तो बीफ खाने वाले लोग हैं। इस संसद परिसर में एक नेता ने तंजिया लहजे में कहा कि गिरिराज सिंह की अंतरआत्मा जागनी चाहिए बिहार में चुनाव है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सपा सासंद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सांसद जी के सदन में समोसे की कीमत पर चिंता जताने के बाद अब मंत्री जी झटका मीट का प्रचार कर रहे हैं।
भाजपा सांसद जी के समोसा की क़ीमत पर सदन में चिंता करने की बात के बाद अब मंत्री जी झटका मीट का प्रचार कर रहे है ।
अगली बार इनके कोई सांसद मन्त्री बीफ़ कीं प्रचार भी करेंगे, इसीलिए मैंने पकड़ के सच्चाई बता दिया😊
वैसे से मन्त्री जी बड़े भोले हैं, जो दिल में होता हैं वही बोलते है… pic.twitter.com/vNu5PpyrNC
— Rajeev Rai (@RajeevRai) September 9, 2025
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव: खड़गे का हाथ थाम वोट देने पहुंचे गडकरी, लेट हो गए राहुल तो मची भागम भाग- VIDEO
गौरतलब है कि गिरिराज सिंह अक्सर अपने तल्ख सियासी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने बिहार में झटका मीटी बनाम हलाल मीट पर बयान देकर सुर्खियां बटोरी थी। उनके इस बयान की विपक्ष ने आलोचना की तो वहीं सत्ता पक्ष की तरह से हिंदू परंपराओं की दुहाई दी गई थी।