प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक तरफ भेंड़ियों का खौफ खत्म नहीं हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को घटी एक घटना ने पूरे जनपद में सनसनी फैला दी है। घटना ऐसी कि सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जी हां यहां मोतीपुर थानान्तर्गत एक गांव में पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की धारदार हथियार से टुकड़े-टुकड़े कर के मौत के घाट उतार दिया।
बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर अपनी नाबालिग बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज़ पिता ने ‘झूठी शान की खातिर’ धारदार हथियार से उसकी बेरहमी से हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें:- यूपी उपचुनाव: शंखनाद से पहले एक बार फिर से अखिलेश यादव को सताने लगा इस बात का डर, जानिए क्या है वजह?
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि ‘‘मोतीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मटेही गांव निवासी नईम खान ने 17 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी।” उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नईम खान इतने गुस्से मे था कि उसने बेटी का गला काटने के बाद शव से हाथ व पैर भी काटकर अलग कर दिए। वह हत्या के बाद क्षत-विक्षत शव के पास बैठा रहा।
एएसपी ने बताया कि किशोरी का प्रेम प्रसंग गांव के ही रहने वाले एक युवक से चल रहा था और वह पहले भी दो बार जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि मोतीपुर व नानपारा कोतवाली में दर्ज मुकदमों में आरोपी युवक की गिरफ्तारी हुई थी और,आरोप पत्र दाखिल कर नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में जेल भेजा गया था। उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपी नईम ने स्वीकार किया कि दो बार भागने के बाद उसका बेटी पर शक बना हुआ था। उसको संदेह था कि वह दोबारा घर से भाग सकती है।
यह भी पढ़ें:- कन्नौज दरिंदगी मामले का पदार्फाश, आरोपी नवाब सिंह का मैच हुआ DNA सैंपल
अधिकारी ने बताया कि नईम का कहना था कि बेटी के चाल चलन से उसके अन्य बच्चों पर भी विपरीत असर हो सकता है, इसलिए उसने धारदार हथियार से बेटी की हत्या कर दी।पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) हीरा लाल कनौजिया ने पत्रकारों को बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी पिता ने बताया कि उसकी चार बेटियां है, बड़ी बेटी के प्रेम प्रसंग का असर उसकी छोटी बेटियों पर पड़ रहा था। गांव में हर तरफ बदनामी हो रही थी, जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर विधिक कार्रवाई करेगी।
-एजेंसी इनपुट के साथ