up brother murderer | ai image
बांदा : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कोर्रा कनक डरियार गांव में रविवार यानी 13 अक्टूबर सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां किसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
ललौली थाने के प्रभारी निरीक्षक बच्चेलाल प्रसाद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विवाद खाली पड़ी जमीन पर मवेशी और बकरी बांधने को लेकर हुआ था। मृतक रामप्रसाद (28) और उसके बड़े भाई रजोन (43) के बीच इसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप में बदल गई। रजोन ने गुस्से में आकर लाठी-डंडों से रामप्रसाद पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
रामप्रसाद की हालत गंभीर होने के बावजूद उसे बचाने का कोई प्रयास नहीं किया गया, और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद रजोन मौके से फरार हो गया, और आस-पास के लोग घटना से स्तब्ध हो गए। गांव में इस घटना से मातम छा गया है, और ग्रामीणों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के गोंडा में दुर्गा विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी, पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी घटना
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ बच्चेलाल प्रसाद ने बताया कि आरोपी रजोन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में उसकी खोजबीन शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पारिवारिक विवाद का नतीजा है, जो लंबे समय से चला आ रहा था। रजोन और रामप्रसाद के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे, लेकिन इस बार विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और छोटे भाई की जान चली गई।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि रामप्रसाद एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और अक्सर विवाद से बचने की कोशिश करता था, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया। गांव के बुजुर्गों ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा है कि जमीन जैसे मामूली विवाद पर इस तरह की हिंसा निंदनीय है।
ये भी पढ़ें – असम के करीमगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, 4.5 करोड़ रुपये की हेरोइन को किया जब्त