सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊ: यूपी के लोगों को एक दिन पहले ही अच्छी खबर मिली है। गुरुवार को गोरखपुर के रास्ते यूपी में प्रवेश करने वाला मानसून एक दिन पहले ही सोनभद्र के रास्ते प्रदेश में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने सोनभद्र में मानसूनी दस्तक का ऐलान कर दिया है। मानसून के प्रवेश के साथ ही सोनभद्र में रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई है।
अगले दो दिनों तक पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अनुमान है। गुरुवार को वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, बस्ती, महराजगंज आदि जिलों में बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम हवा के दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ गया है। मानसून सीजन में इस तरह के मौसम की वजह से भारी या बहुत भारी बारिश होती है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के सक्रिय होने से बारिश का सिलसिला अभी लंबा चलने वाला है।
इससे पहले मंगलवार को भी कई जिलों में प्री-मानसून की बारिश हुई थी। सबसे ज्यादा 33.8 मिमी बारिश आगरा में रिकॉर्ड की गई। सोनभद्र के चुरुक में 20.8, वाराणसी बीएचयू में 10.8, बलिया में 10, बुलंदशहर में 2.0 और बांदा में 2.6 मिमी बारिश हुई। प्रयागराज में रात करीब एक बजे तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। गरज के साथ हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
पहलो तो पूरे दिन तेज धूप और उमस से लोग परेशान रहे। शाम को बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। आधी रात के बाद तेज हवाएं चलने लगीं और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया। यहां बिजली गिरने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत भी हो गई।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को उत्तरी अरब सागर, गुजरात के कुछ हिस्सों, विदर्भ के बचे हुए भाग और मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में पहुंच गया। इसके साथ ही ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में भी आगे बढ़ा है।
यूपी में बारिश लाने वाली मानसून की पूर्वी शाखा के अगले दो दिनों में आगे बढ़ने की बात कही जा रही थी। मौसम विभाग ने 19 जून तक प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई थी। इससे एक दिन पहले ही मानसून ने सोनभद्र के रास्ते प्रदेश में प्रवेश कर लिया है।