
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट
Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। कानपुर से 9 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और पड़ोसी क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट के बाद जांच में मिले सुरागों के आधार पर कानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनका जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से क्या संबंध हैं?
वहीं, इससे पहले दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। फरीदाबाद पुलिस ने लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार (DL10CK0458) को खंदावली गांव के पास से बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह वही कार है, जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया था। गाड़ी को राउंड अप कर जब्त कर लिया गया है और फिलहाल इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके की जांच अब NIA को सौंप दी गई है। गृह मंत्रालय द्वारा सौंपी गई इस जांच के लिए NIA ने ADG विजय सखारे के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन किया है। टीम को जैश मॉड्यूल से जुड़ी केस फाइलों की समीक्षा के लिए दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ समन्वय करना है।
धमाके से तीन दिन पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोपी डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया था। डॉ. आदिल सहारनपुर के फेमस मेडिकेयर अस्पताल में पिछले छह महीने से काम कर रहा था। सहारनपुर के एसपी सिटी ने पुष्टि की कि स्थानीय पुलिस ने नियमानुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद की और वे उसे ट्रांजिट रिमांड पर वापस ले गए।
यह भी पढ़ें:दिल्ली ब्लास्ट साजिश: 2 साल से विस्फोटक जमा कर रही थी JeM कमांडर डॉ. शाहीन, पूछताछ में कबूला






