बाल-बाल बचे किसान नेता राकेश टिकैत
मुजफ्फरनगर: किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार से बीते शुक्रवार शाम मुजफ्फरनगर जिले में एक नीलगाय टकरा गई। इस घटना में टिकैत बाल-बाल बच गए। मामले पर टिकैत के मुताबिक उनकी गाड़ी मीरापुर बाईपास रोड के पास थी तभी अचानक एक नीलगाय सामने आई और उनकी गाड़ी से टकरा गई। इस घटना में वह बाल-बाल बच गए।
सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मुजफ्फरनगर से लोकसभा सदस्य हरेंद्र सिंह मलिक व अन्य लोगों ने राकेश टिकैत से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। राकेश टिकैत भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार शाम मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत की कार नीलगाय से टकरा गई ती। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे से पूरी तरह टूट गई। हालांकि कहा गया कि इस हादसे में किसान नेता राकेश टिकैत बाल-बाल बच गए। वहीं इस एक्सीडेंट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार के सभी 8 एयरबैग मौके पर खुल गए। इसी वजह से राकेश टिकैत की जान भी बच गई।
राकेश टिकैत हादसे के बाद जैसे तैसे अपने घर पहुंचे। हादसे पर राकेश टिकैत ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कार में सफर करने के दौरान सीट बेल्ट जरूर लगाएं। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब टिकैत सिसौली से मुजफ्फरनगर आवास आ रहे थे। ये हादसा मुजफ्फरनगर शामली मार्ग पर घटीत हुआ बताया जा रहा है ।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में बीते शुक्रवार को ही पेड़ से टकराने के बाद एक CNG कार में आग लग गई थी, जिससे होली खेलने निकले दो दोस्तों की मौत हो गई थी। वहीं तीसरा आदमी जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहा है। तीनों कार में सवार होकर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी में लगा CNG टैंक फट गया और कार में आग लग गई। तभी चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे। कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई।