फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला पर मुस्कान के पति सौरभ राजपूत की हत्या का आरोप लगा हुआ है। अब मुस्कान ने सरकार से वकील की मांग की है, क्योंकि उसका परिवार उससे नाराज है और उसकी मदद करना नहीं चाहता। दोनों को मेरठ जिला जेल में रखा गया है, जहां वे अलग-अलग बैरक में हैं।
बता दें, यह मामला 4 मार्च का है, जब मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को चाकू से मौत की घाट उतार दिया था। इसके बाद उन्होंने उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर एक ड्रम में सीमेंट के साथ छिपा दिया। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेल में मुस्कान को नशे की लत की वजह से परेशानी हो रही है और वह मॉर्फिन इंजेक्शन मांग रही है। साहिल भी नशे का आदी है। दोनों को नशा छोड़ने की वजह से भूख नहीं लग रही है।
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने उनसे मुलाकात की और कहा कि उसका परिवार उसका केस नहीं लड़ेगा। इसलिए वह चाहती है कि सरकार उसे वकील दे। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि वे कोर्ट में इसके लिए अर्जी देंगे, क्योंकि यह कैदी का हक है। दोनों को नशे की लत से उबारने के लिए दवाइयां दी जा रही हैं और नशा छुड़ाने वाले केंद्र में इलाज चल रहा है। साथ ही, उन्हें योग और ध्यान के सत्र में भी भेजा जा रहा है। जेल में कोशिश की जा रही है कि बाकी कैदी उनसे उनके केस के बारे में बार-बार न पूछें।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
मुस्कान के पिता प्रमोद ही उसे पुलिस स्टेशन ले गए थे, जहां उसने जुर्म कबूल किया। पहले उसने अपने माता-पिता को टालने की कोशिश की, लेकिन दबाव डालने पर उसने सच बता दिया। प्रमोद अपनी बेटी के लिए सख्त सजा चाहते हैं। उन्होंने कहा, “इस मामले में जल्दी फैसला होना चाहिए और मुझे अपनी बेटी के लिए फांसी से कम कुछ नहीं चाहिए। उसने बहुत गलत किया है। मेरे दामाद को इंसाफ मिलना चाहिए।”