रेप पीड़िता और पुलिस।
UP Rape News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पति की मौत के बाद से महिला अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश में लगी थी। वह पीजीआई थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में रही थी। यहां उसके मकान मालिक अंकित पाल ने उसके साथ रेप किया।
आरोप है कि मकान मालिक अंकित ने कॉफी में नशा पदार्थ मिलाकर विधवा को पिलाया और उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए कई दिनों तक उसके साथ दरिंदगी करता रहा। उसने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे भी वसूले। पीड़िता ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने अंकित पाल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।
लखनऊ के निगोहां के एक गांव में रहने वाली महिला के पति की 4 साल पहले सड़क हादसे मौत हो गई थी। वह दो वर्षों से मां और 5 साल की बेटी के साथ पीजीआई क्षेत्र में किराये के कमरे में रहकर दूसरों के घरों में काम करती है। पीडि़ता ने बताया कि उसके मकान मालिक अंकित पाल के भाई का 11 दिसंबर को तिलक था। उसी रात अंकित ने उसे नशीली दवा मिलाकर कॉफी पिलाई। वह बेहोश हो गई। अंकित ने रात में उससे दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाए। 12 दिसंबर को उसकी आंख खुली तो वह बदहवास थी। उसने खुद को निर्वस्त्र पाया। अंकित ने उसके साथ रेप किया था।
यह भी पढ़ें: Lucknow Rape Case: राजधानी में नाबालिग से रेप, एक आरोपी एनकाउंटर में घायल, देखें वीडियो
पीडि़ता ने बताया कि अंकित वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण करता रहा। डरा-धमकाकर उसने पैसे भी वसूले।2 जनवरी को जब वह रास्ते से गुजर रही थी तो आरोपी ने उसे गाड़ी में खींच लिया और होटल ले जाकर रेप किया। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर वह मायके पहुंची और अपनों को बताया। फिर पीड़िता ने गुरुवार शाम डीसीपी से मुलाकात कर आपबीती बताई। डीसीपी के निर्देश पर पीजीआई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। शुक्रवार देर शाम आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी ने आरोपों से इनकार किया है।