
घटनास्थल।
UP Police: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बुर्का पहनकर आए लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का ATM 2 मिनट में ही उखाड़ कर ले गए। घटना 25 नवंबर को हुई थी। पुलिस ने अब मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी हाफ एनकाउंटर में घायल हो गए। दोनों अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में बुर्के में चोर दिख रहे। वायरल वीडियों में उन्हें ATM को रस्सी से बांधते, बाहर निकालते और ले जाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने ATM को उखाड़ा, फिर एक कार में लादकर भाग गए। उन्होंने पैसे निकालने के बाद मशीन को अमरोहा में गन्ने के खेत में फेंक दिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल मतीन, तंजीम, हिफ़्ज़ुर रहमान, ज़ुबैर खान और नरेश उर्फ फौजी के रूप में हुई है। हरियाणा के मेवात का रहने वाला नियामत उर्फ घोड़ा इस गैंग का मास्टरमाइंड है। पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले क्रिमिनल्स की तलाश कर रही थी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम सीओ सिविल लाइंस, सीओ कटघर और मंझोला पुलिस के साथ एक हजार सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से अपराधियों को ट्रैक करने में कामयाब रही।
यूपी –
मुरादाबाद में 24 नवंबर को PNB की ATM मशीन उखाड़कर ले जाने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार।
बुर्का पहने चोरों ने रस्सी का एक छोर ATM और दूसरा छोर गाड़ी से बांधा। गाड़ी स्टार्ट करके झटका मारकर सिर्फ 2 मिनट में ATM उखाड़ कर फुर्र हो गए । अब्दुल मतीन, तंजीम, हिफजुर रहमान, जुबैर खान,… pic.twitter.com/wzUAWmdpBw — TANVIR RANGREZ (@virjust18) December 9, 2025
सूत्रों के अनुसार मशीन में उस समय लाखों रुपये थे। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए, ताकि उनका चेहरा रिकॉर्ड नहीं हो। पुलिस ने तुरंत इलाके की नाकाबंदी कर दी और आसपास के सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। एसएसपी सिटी ने बताया कि छानबीन के बाद बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस – एटीएम मशीन काटकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले संगठित गिरोह के 05 अभियुक्तों को @moradabadpolice द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से ₹3,08,300/- नकद, 05 अवैध शस्त्र व फर्जी नंबर का चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। अपराध का… pic.twitter.com/4Tedw1jgcg — UP POLICE (@Uppolice) December 9, 2025
यह भी पढ़ें: योगी के पुलिस का गजब कारनामा! रोड पर मिले अज्ञात शव को दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, देखें VIDEO
इस घटना से शहर में बैंक एटीएम की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं। लोग रात में एटीएम का इस्तेमाल करने से भी डरने लगे हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें। बदमाशों के इस हौसले को भी लेकर स्थानीय लोग चर्चा कर रहे हैं।






