उत्तर प्रदेश में रोड दुर्घटना (सोर्स:- सोशल मीडिया)
लखनऊ: सावन का आज दूसरा सोमवार है, जहां सैकड़ों श्रद्धालू अपने घर से देवघर के लिए निकल रहे है। भीड़-भाड़ में लगातार कई सारी घटनाओं की खबर भी सामने आ रही है। इसी बीच यूपी की सड़क पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां दो बाइकी की टक्कर में दो कांवड़ियों को अपनी जान गवानी पड़ी।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में आज यानी सोमवार की सुबह यह घटना हुई, जिसके बारे में पुलिस ने बताया कि दो मोटरसाइकल के भीषण टक्कर में दो कांवड़ियों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:-UPSC के छात्रों की मौत के बाद एक्शन में आई प्रशासन व्यवस्था, कोचिंग के पास बुलडोजर चलाने का दिया आदेश
इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी अंकित (30) और उसका साथी अनिल (25) कछला घाट से गंगा जल लेकर रविवार शाम अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उझानी कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा मार्ग पर स्थित भूड वाली मजार के पास उनका वाहन सामने से आ रही कांवड़ियों की मोटरसाइकिल से टकरा गया।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली कोचिंग हादसे ने गर्म कर दी देश की सियासत, संजय राउत ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
इसके साथ ही सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों के बीच भीषण टक्कर में अंकित और अनिल के साथ-साथ दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों कांवड़ियों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अंकित और अनिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं सिंह ने आगे बताया कि हादसे में घायल दो अन्य कांवड़ियों को बरेली स्थित हायर सेंटर रेफर किया गया है।