प्रतीकात्मक तस्वीर-अस्थाई स्टील का पुल (फोटो- सोशल मीडिया)
लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 की तैयारियों में कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि इस बार का महाकुंभ अपनी भव्यता और विशालता की दृष्टि से ऐतिहासिक होने वाला है। श्रद्धालुओं के आवागमन संबंधित हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रयागराज तीन तरफ से नदियों से घिरा हुआ है। इसलिए शहर से फाफामऊ की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक स्टील का आस्थायी पुल बनाया जा रहा है। हालांकि गंगा और यमुना पर बने पुलों की वजह से शहर की 2 तरफ से काफी अच्छी है, लेकिन फाफामऊ से शहर की कनेक्टिविटी थोड़ी कम ठीक है। दरअसल फाफामऊ को शहर से जोड़ने वाले दो पुल हैं, एक रेलवे के लिए तो वहीं दूसरा वाहनों के लिए है। वाहनों के लिए बने पुल की चौड़ाई कम है जिस वजह से अक्सर वहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। महाकुंभ में आने वाली भीड़ के मद्देनजर अब एक और पुल बनाया जा रहा है।
लखनऊ और अयोध्या से महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फाफामऊ में गंगा नदी पर अस्थायी स्टील ब्रिज का निर्माण जोरों से किया जा रहा है और इसे 10 दिसंबर तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, 450 मीटर लंबे इस ब्रिज के निर्माण के लिए रात दिन तेजी से कार्य किया जा रहा है। अभी तक 72 मीटर से ज्यादा का कार्य पूरा हो चुका है। इसे 10 दिसंबर तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढ़ें-उपचुनाव के बीच शादी का खाना पड़ा महंगा, 3 वरिष्ठ नेताओं की मायावती ने छीनी सदस्यता…सपा से जोड़ा कनेक्शन
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य से संबंधित लगभग पूरी सामग्री निर्माण स्थल पर पहुंच चुकी है। उनके मुताबिक, इस अस्थाई स्टील ब्रिज तक पहुंचने की सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जो चार किलोमीटर लंबी है। प्रयागराज के फाफामऊ में गंगा नदी पर छह लेन का पुल बनाने का कार्य प्रगति पर है, लेकिन महाकुम्भ 2025 तक इस पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने की वजह से सरकार ने स्टील का अस्थायी पुल बनाने का निर्णय किया।