स्वामी प्रसाद मौर्य (सोर्स- सोशल मीडिया)
Swami Prasad Maurya on VHP: अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा कांवड़ियों को लेकर उठाए गए विवाद पर हिंदू संगठनों ने उनके आवास पर जलाभिषेक करने का ऐलान किया था, जिस पर उन्होंने पलटवार किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह अपने बयान पर अब भी कायम हैं, जिनका मन पहले से ही गंदा है, वे दूसरों को क्या शुद्ध करेंगे।
यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विहिप के ऐलान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विहिप पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनका मन और विचार पहले से ही गंदे हैं, वे दूसरों को क्या शुद्ध करेंगे? मैं अपने बयान पर कायम हूँ। भोले शंकर के भक्त ऐसे नहीं हो सकते कि हुड़दंग मचाएँ। वे सेना को परेशान करते हैं, बहन-बेटियों को परेशान करते हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर कांवड़िये ऐसा नहीं कर सकते तो कौन कर रहा है? ये भाजपा के गुंडे हैं। भाजपा गुंडागर्दी कायम करना चाहती है। जो लोग शुद्धिकरण की बात कर रहे हैं, वे सत्ता संरक्षित गुंडे माफिया हैं। अगर पापियों के पाप धोते-धोते गंगा खुद गंदी हो गई है, तो गंगा का पानी उसे कैसे शुद्ध करेगा?
उन्होंने विहिप पर सत्ता के नशे में चूर होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब हमारी बसपा की सरकार थी, तब सारे गुंडे उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग रहे थे। योगी जी ने यूपी का हाल बेहाल कर दिया है। कांवड़िये ऐसा कभी नहीं कर सकते, लेकिन अगर ऐसा हो रहा है, तो कौन कर रहा है? भाजपा के गुंडे ये सब कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण-रेप व जिस्मफरोशी..निशाने पर हिंदू लड़कियां! UP में एक और ‘छांगुर गैंग’
पूर्व मंत्री ने कहा कि जब मोदी जी अजमेर में चादर चढ़ाने जाते हैं, तो क्या वो मुसलमान हो जाते हैं? किसी भी धर्म पर तंज कसना शर्मनाक है। आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्हें गुंडा बताया था और कहा था कि ये सभी सरकार संरक्षित गुंडे हैं।
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्हें सरकार संरक्षित गुंडे कहा था, जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने अपने लोगों से इकट्ठा होने की अपील की है और उनके लखनऊ स्थित आवास पर जलाभिषेक करने का ऐलान किया है। इस बीच, पुलिस प्रशासन ने उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही, वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।