यूपी में 1 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल, फोटो- सोशल मीडिया
School Closed in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और बर्फीली हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी बोर्डों के 12वीं तक के स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने का कड़ा आदेश जारी किया है। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में संचालित ICSE, CBSE और यूपी बोर्ड सहित सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक 1 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस आदेश के बाद लखनऊ समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से शिक्षण संस्थानों को बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के करीब 40 जिलों के लिए अगले 24 घंटों का अलर्ट जारी किया है। कौशांबी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा व मुरादाबाद जैसे शहरों में अत्यंत घना कोहरा रहने का अनुमान है, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) शून्य तक गिर सकती है। बीते 24 घंटों में मेरठ 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जबकि हरदोई और शाहजहाँपुर में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम यानी मात्र 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मुख्यमंत्री ने केवल स्कूलों की छुट्टी तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने शासन-प्रशासन के अधिकारियों को ‘ग्राउंड जीरो’ पर उतरने का आदेश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि अधिकारी स्वयं क्षेत्रों का भ्रमण कर अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। रैन बसेरों की स्थिति सुधारने और वहां सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो। सरकार ने इसके लिए सभी जनपदों को पर्याप्त धनराशि भी जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, इस दिन तक राहत के आसार नहीं
मुख्यमंत्री योगी के आदेश के तत्काल बाद लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय ने सक्रियता दिखाई। सोमवार (29 दिसंबर) से गुरुवार (1 जनवरी) तक प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी परिषदीय, सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई स्कूल इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।