
संजय निषाद (फोटो- सोशल मीडिया)
जौनपुरः निषाद पार्टी के मुखिया व योगी कैबिनेट में मंत्री संजय निषाद इन अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। आज यानी शुक्रवार को उन्होंने एक फिर से एक विवादित बयान दिया है। जौनपुर की बदलापुर विधानसभा में औरंगजेब को लेकर छिड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि गर्दन पर मुगलों ने तलवार रखा, जो कायर थे उन्होंने अपना धर्म बदल दिए। जिसे तलवार पसंद है वो सलवार पहन कर इस देश से चला जाए।
कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार को जौनपुर के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचें। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान खासकर उनके निशाने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी रही।
मंत्री निषाद ने कहा अपने भाषण में कहा, “मुगलों ने जब गर्दन पर तलवार रखा तो जो कायर थे वह धर्म बदल लिए। जो डर गए, वह मर गए। जो अपनी बहन-बेटी नहीं बचा पाए, वह अपने घर पर हरे रंग का झंडा टांग लिया। हम अपने पुरखों पर नाज करते हैं कि उन्हें गर्दन कटना स्वीकार किया लेकिन अपनी-बहन बेटी की इज्जत नहीं बेचा। अपना घर हरे रंग का झंड़ा नहीं लगाया। जिसे व्यवहार पसंद रहेगा वह भारत में रहेगा। जिसे तलवार पसंद है, वह सलवार पहनकर इस देश से चलें जाएं।”
बता दें कि संजय निषाद इन दिनों उत्तर प्रदेश की सियासत में छाए हुए हैं। वह अब भाजपा की राह पर चलकर अक्रामक तेवर दिखा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पुलिस विभाग को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
उत्तर प्रदेश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मंच से मंत्री निषाद ने कहा थी कि अगर कोई भी पुलिस इंस्पेक्टर किसी निषाद भाई को किसी मुकदमे में झूठा फंसाने की कोशिश करेगा तो मैं उसे जेल भेज दूंगा। इस दौरान संजय निषाद ने यह विवादित बयान दिया कि हम यहां ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं। हम सात दारोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर, उन्हें गड्ढे में फेंकवाकर यहां पहुंचे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।






